Garkha Saran: बिहार के सारण जिले के गड़खा गांव निवासियों की आज सबसे बड़ी समस्या के निवारण का कार्य का शुभारंभ हो गया है।
Garkha, Saran:दोस्तो किसी भी गांव शहर में वैसे तो कई जरूरी आवश्यताएं होती है। लेकिन आज के समय की सबसे बड़ी समस्या किसी भी गांव के लिए जल निकासी की है। इसी प्रकार गड़खा गांव के चिरांद रोड निवासियों की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की थी। यहां पर कई सालों से नाला के निर्माण का काम अधूरा था।
आज गड़खा की मुखिया मुन्नी देवी जी के द्वारा नाला निर्माण के कार्य का शुभ आरम्भ हो गया है। इसका नेतृत्व माननीय श्री राकेश कुमार चौधरी जी की अगुआई में शुरू हो गया है। इसकी मांग ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से की जा रही थी।
Garkha, Saran:गड़खा की मुखिया मुन्नी देवी जी ने अपने चुनाव प्रचार में वादा किया था के ग्रामीणों की कई वर्षों की मांग को जरूर पूरा करेंगी। और आज उनका यह वादा सच होता दिखाई पड़ रहा है। ग्रामीणों की इच्छा है के यह नाला निर्माण का कार्य अब जल्द से जल्द पूरा हो।
ग्रामीणों के अथक प्रयास और श्री राकेश कुमार चौधरी जी की तत्परता का ही परिणाम है के नाला निर्माण के कार्य का आज शुभारंभ हुआ है।
Garkha,Saran: दोस्तो बताना चाहूंगा के यह नाला गड़खा चौक से शुरू होकर चिरांद रोड के ही चंडाल चौक तक निर्माण होगा। इसकी गहराई लगभग पांच से छह फीट रखी गई है और चौड़ाई लगभग चार फीट की है ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की जल निकासी की समस्या न हो पाए। कुल मिलकर एक किलोमीटर लंबे इस नाले का निर्माण अगले कुछ महीनों में पूरा होने की आशा की जा रही है।
दोस्तो यह ग्रामीणों की एक बड़ी उपलब्धि इसलिए भी मानी जाएगी के अक्सर जल निकासी न होने से जल जमाव हो जाता था और उस जलजमाव में कई तरह की बीमारियों से ग्रामीण काफी परेशान हो चुके थे खासकर के बच्चे इससे प्रभावित होकर बीमार पड़ जाते थे जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी।
यही सब देखकर गड़खा गांव की मुखिया श्रीमती मुन्नी देवी और मुखियापति राकेश कुमार चौधरी जी ने प्रण लिया के इस समस्या का निवारण अवश्य करेंगे और इसका परिमाण आज हमारे सामने है।
आगे उम्मीद की जा रही है इसी तरह के गांव के विकास का कार्य होता रहे और इसी तरह हम आपके पास ऐसी खबर लेकर आते रहेंगे।