A R Rahman: क्यों हुए शादी के 29 साल बाद पत्नी से अलग।

Arnav Patel

A R Rahman: दोस्तो आपको बताते चले की बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के जाने माने संगीतकार ए आर रहमान ने शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी से अलग हो गए। उनका कहना है के उन्हें उम्मीद थी के शादी के तीस साल जरूर पूरे करेंगे। पर एक साल पहले ही अलग हो गए।

A R Rahman: दोस्तो ए आर रहमान ने अनेकों हिंदी गानों में संगीत दिया है और बहुत सारे गाने ब्लॉकबस्टर भी साबित हुए है। एक जमाने में उनके गाने छैया छैया पूरी तरह छा गए थे और हरेक की जुबान पर रहते थे। इसके अलावे अनेकों गाने है जिसमें उन्होंने अपना मधुर संगीत दिया है। चाहे फिल्म जय हो के गाने हो, या किसी अन्य फिल्म के उनके गाने सुपरहिट ही होते है।

आज अपनी पत्नी सैरा बानू से अलग होने के बाद काफी भावुक हो गए है ए आर रहमान साहब।

A R Rahman: एक समय ऐसी स्तिथि थी के ए आर रहमान बहुत ही तंगी के हालत से जूझ रहे थें। लेकिन आज के समय में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 1700 करोड़ के आस पास है।

जिनको नहीं पता उन्हें बताते चले के A R Rahman साहब का पूरा नाम अल्ला रखा रहमान है। जब वो मात्र नौ साल के थे तभी उनके सिर से उनके पिता का हाथ छूट गया और उस उम्र में ही अनेकों कष्ट झेलने को मिला। इसके दो साल बाद जब वो थोड़ा संभले तो उन्होंने ने काम ढूंढते हुए ऑर्केस्ट्रा ज्वाइन किया और उसके बाद से ही उनकी किस्मत ने साथ दिया और आगे चल कल बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में अपना नाम बनाया। बॉलीवुड के साथ साथ उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी अच्छा काम किया है।

A R Rahman: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक गाने के लिए 5 से 6 करोड़ तक की फीस है उनकी।

A R Rahman: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने एक बार बताया था के जब उनकी उम्र कम थी तभी उनकी मां ने एक लड़की जिसका नाम सैरा बानू था, उनके लिए रिश्ता लेकर आई थी। तब उन्होंने हामी भरते हुए अपनी मां की पसंद की लड़की से शादी की थी, लेकिन आज अलग होते हुए वो काफी भावुक हो गए है।

पति पत्नी दोनों ने मीडिया में आकर इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेन दी है।

My name is Arnav Patel. My hobby is to write articles on new topics which are viral on web. I work for khabarbhaskar.com