बॉबी देओल की सुपर हिट फिल्म सोल्जर की पार्ट दो Soldier 2 Movie की शूटिंग बहुत जल्द होगी

Sushmita
soldier 2 movie
शेयर करें

Soldier 2 Movie :- बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म सोल्जर के सीक्वल पर काम चल रहा है। निर्माता रमेश तौरानी ने हाल ही में पुष्टि की कि फिल्म के सीक्वल की शूटिंग 2025 में शुरू होगी। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि क्या बॉबी और प्रीति सोल्जर 2 में अपनी भूमिकाएं दोहराएंगे। न्यूज 18 के साथ एक साक्षात्कार में, रमेश तौरानी ने कहा कि सोल्जर 2 निश्चित रूप से बनेगा बनाया। “सोल्जर सीक्वल पर निश्चित रूप से काम चल रहा है।” उन्होंने कहा, “हमारी योजना अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू करने की है।”

दोस्तों अगर बात की जाये सुपर हिट फिल्मो की तो 90 के दसक  की फिल्मे आज भी बहुतो के दिल दिमाग में राज कर रहा है । बॉबी देओल के एक फिल्म जिसका नाम था सोल्जर वो 90 के दसक में दर्सको को काफी पसंद आयी थी । आज के समय में बॉलीवुड की पुराने फिल्मो के सीक्वेल  को काफी जयादा पसंद किया जाता  है , इस बात को ध्यान में रखते  हुए अभी के समय में बॉबी देओल की हिट फिल्म  सोल्जर का सीक्वल फिल्म Soldier 2 बड़े परदे पर आने वाला है , जिसको लेकर बॉबी देओल ने शूटिंग स्टार्ट कर दी है । ये जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर बहुत जयादा तेजी से वायरल हो रहा है ।

Soldier 2 Movie

आप सब को बता दे , अगर आप सब ने सोल्जर नहीं देखि है तो ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर काफी जयादा नाम कमाई थी, एवं इस फिल्म ने उस समय बॉबी देओल और प्रीति जिंटा को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाइ थी  , साथ ही साथ इसके गाने हरेक दरसक के जुबान पर थी । अब बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है । आप सब को बता दे की बॉबी देओल की एनिमल फिल्म की अपार सफलता के बाद दरसक भी Soldier 2 Movie का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है ।

Soldier 2 Movie- एक नई शुरुआत

आप सब को बता दे की Soldier 2 Movie की शूटिंग इस साल के अगले साल से शुरू होगी। इस फिल्म के  सीक्वल की तैयारी की खबर हाल ही में सोल्जर फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी सर ने दी है। रमेश तौरानी सर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है कि वे सोल्जर फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और वो जल्द ही इस फिल्म की कास्टिंग प्रक्रिया भी शुरू करेंगे।

Soldier 2 Movie में दिखेगी बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी

दोस्तों सोल्जर 2 फिल्म के बारे में जो एक  सबसे बड़ी खबर यह है कि इस फिल्म में फिर से बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी फिर से आप सब को बड़े पर्दे पर दिखने को मिल सकती है वैसेइसकी पुस्टि नहीं हुई है की प्रीति जिंटा इस फिल्म का हिस्सा होगी या नहीं । वैसे , रमेश तौरानी सर ने स्पष्ट किया है कि कास्टिंग की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है लेकिन  यह इस बात पर भी  निर्भर करेगा कि कहानी कैसे लिखी गई है और यह कैसे विकसित होती है। अगर नए कहानी  के लिए यह जोड़ी फिट बैठती है, तो निश्चित ही आप सब को बॉबी देओल और प्रीति जिंटा इस फिल्म का हिस्सा देखने मिलेंगे।

बॉबी देओल की बढ़ती लोकप्रियता

दोस्तों आप सब को पता होगा ही की बॉबी देओल ने अपने वेब सीरीज आश्रम की सफलता एवं उसके बाद एनिमल फिल्म में अपने कमीओ रोले से अपनी लोकप्रियता को काफी ऊपर ले गए है , बॉबी देओल ने  में ‘ऐनिमल’ में अपनी दमदार भूमिका एवं एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है। उनकी इस बढ़ती लोकप्रियता और फिल्म की अपार सफलता के बाद, दर्शक सोल्जर 2 फिल्म से भी इसी तरह की  उम्मीद कर रहे हैं। दोस्तों अगर बॉबी देओल के करियर की बात करें तो वे  जल्द ही तमिल के super स्टार सूर्या की upcoming  फिल्म ‘कंगुआ’ में एक बेहतरनी निगेटिव किरदार भी निभाते हुए नजर आएंगे।

कंक्लुजन

Soldier 2 फिल्म  की शूटिंग की शुरुआत होने वाली है इस का ऐलान एक रोमांचक खबर है, क्यकि  यह बॉबी देओल और प्रीति जिंटा के फैंस और उनके चाहने वालो के लिए बड़ी खुशी का कारण है। बॉबी देओल के इस  सीक्वल के जरिए दर्शकों को एक बार फिर से पुराने जमाने की थ्रिलर एवं क्लाइमेक्स जैसे फिल्म का मजा मिलेगा। दोस्तों जैसे-जैसे इस  फिल्म की शूटिंग की तारीखें नजदीक आती जाएँगी , वैसे वैसे  दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती जाएगी। दोस्तों अगर आप सब को मेरा ये लेख  पसंद आया और अगर आप सब  फिल्म से जुड़ी और जानकारी लेना चाहते है तो आप  हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को भी  ज्वॉइन कर सकते हैं।

 

शेयर करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow:
I Sushmita Kumari have done Journalism and Mass Communication. I am passionate to write articles. I love writing on Topic like Bikes , Cars and News Smartphones.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *