वार की अपार सफलता के बाद एक बार फिर से ऐक्शन थ्रिलर मूवी लेकर आ रहे है रितिक रोशन। वार का दूसरा पार्ट वार 2। वैसे भी चुनिंदा फिल्में करने वाले रितिक रोशन साल में लगभग एक ही फिल्म करते है लेकिन जब भी आते है एक दमदार कहानी स्क्रिप्ट के साथ ऐक शानदार मूवी लेकर आते है। पीछले भाग में जहा टाइगर श्रॉफ उनके अपोजिट में एक्शन करते दिखाई दिए थें, वही इस भाग में उनके अपोजिट में होंगे जूनियर एनटीआर जिससे साउथ के दर्शको को भी आकर्षित करने में मदत मिलेगी।
आइए आगे जानते है इस फिल्म के कुछ पहलुओं को। वार 2 अपने पहले भाग का सीक्वेल है। वार फिल्म में ऋतिक रोशन ने कबीर की भूमिका निभाई थी और उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ थें जिन्होने खालिद की भूमिका की थी। कबीर यानी के रितिक रोशन एक खुफिया एजेंट की भूमिका में थें इसी दौरान अपने दुश्मनों के खात्मे करने के लिए खुद बागी बनने का नाटक करते है और साथ ही धीरे धीरे अपने दुश्मनों को खत्म भी करते है। इस बात की भनक भारतीय सैनिकों को नहीं थी इसलिए भारतीय सैनिकों ने कबीर यानी के ऋतिक रोशन को खत्म करने के लिए टाइगर श्रॉफ को यानी के खालिद को भेजा जाता है। यह फिल्म पूरे सस्पेंस से भरी थी और मात्र 170 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 475 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। इसी से प्रेरित होकर फिल्म मेकर्स ने इसके दूसरे भाग यानी war 2 बनाने का निश्चय किया। यश राज के बैनर तले बनी यह फिल्म जिसमे संगीत दिया था संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा ने साथ में गाने विशाल शेखर के द्वारा दिए गए थें 2019 की ब्लॉकबस्टर मूवी में से एक थी। इस फिल्म में वाणी कपूर का भी अभिनय काबिले तारीफ था और अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी।
कहानी में एक इराकी आतंकवादी को मारने का काम कबीर को सौंपा जाता है लेकिन इसके बजाए वो रॉ एजेंट वीके नायडू जो के एक अनुभवी एजेंट था। इस कारण भारतीय सैनिक को लगता है के कबीर ने बगावत कर दी है और उसे मारने के लिए कबीर के ही छात्र खालिद को भेजा जाता है। गुरु शिष्य की यह अनोखे लड़ाई की कहानी में बहुत दिलचस्प किस्से होते है जो इस फिल्म को शानदार और लाजवाब बनाते है।
अब बात करते है इसके दूसरे भाग यानी के वार2 के बारे में। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के दमदार सीन्स और फाइट्स में साथ देने आ रहे है जूनियर एनटीआर जो के टाइगर श्रॉफ की जगह लेंगे साथ ही वाणी कपूर की जगह पर कियारा आडवाणी नजर आएंगी। यह नया स्टारकास्ट इस फिल्म को और भी जानदार बनाएगा। साथ में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे जो एक्शन मूवीज के लिए ही जाने जाते है। कुल मिलाकर कहे तो दर्शको को एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर मूवी देखने को मिलेगी। यही कारण है के इस फिल्म की चाहत दर्शको में और भी बढ़ जाती है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए इटली को चुना गया है और इसकी शूटिंग भी बड़े जोरों शोर से चल रही है। दर्शको की उत्सुकता को देखते हुए ऋतिक रोशन ने कुछ फोटोज शेयर किए है जिसमे उनके लुक की काफी सराहना हो रही है। यह फिल्म एक बार फिर से बड़ा धमाका करने को तैयार है। जूनियर एनटीआर जिनकी यह पहली हिंदी फिल्म होगी अपने अभिनय से बॉलीवुड के दर्शको में अपनी एक अलग पहचान बनाने को तैयार है और साथ ही बॉलीवुड की इस फिल्म में साउथ के दर्शको का भी साथ मिलेगा जिससे यह एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर साबित होगी, और दर्शकों को एक नया तड़का मिलेगा।