Share Market:दोस्तो आज अमेरिकी इलेक्शन में ट्रंप की जीत होते ही शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। यह एक अच्छा संकेत है हमारे शेयर बाजार के लिए लेकिन अभी कोई निर्णय लेना जल्दबाजी होगी।
आइए समझने की कोशिश करते है इसे।
Share Market: अमेरिकी इलेक्शन से हमारे शेयर बाजार का क्या संबंध है।
दोस्तो जैसा के हमने अपने पिछले लेख में बताया था के कैसे अमेरिका की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व पर असर डालती है। उसी तरह वहां के इलेक्शन से भी यह निर्णय होता है के किसकी सरकार बनेगी और किसी नहीं। अगली जो सरकार बनेगी उसकी नीतियां भारत के लिए कैसी रहेंगी।
दोस्तो ट्रंप के जीतने से एक बात को फायदा जरूर होगा कि उनकी नीतियां भारत विरोधी नहीं होती है। जिससे फॉरेन इन्वेस्टर्स को भारत में निवेश करने में मदत मिलेगी और हमारे शेयर मार्केट में बढ़त देखने को मिलेगी।
हालांकि अभी कोई भी निर्णय लेना जल्दबाजी होगी और निवेशकों को कुछ दिन बाजार की चाल देख कर ही आगे का निर्णय लेना चाहिए।
Share Market: कितना चढ़ा आज का शेयर बाजार।
दोस्तो कल के कारोबारी सत्र में कई दिनों की गिरावट के बाद थोड़ी बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ था। आज भी जब बाजार खुला तो मामूली बढ़त देखने को मिली। लेकिन आज दोपहर में जैसे ही ट्रंप की जीत की खबर आई, शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और 750 अंकों की उछाल मिली, जिसके लिए निवेशक कितने दिनों से इंतेज़ार कर रहे थे।
और दिन के खत्म होते होते बाजार 901.5 अंकों की बढ़त के साथ 80000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार कर गया। आज कुल मिलाकर सभी क्षेत्रों में बढ़त हुई है।
दोस्तो Nifty 50 में भी आज उछाल मिली और 273 अंकों की बढ़त के साथ 24486.35 पर बंद हुआ। दोस्तो जीने पता नहीं है के सेंसेक्स और निफ्टी में क्या अंतर है तो उन्हें बताना चाहूंगा के सेंसेक्स 30 शेयर्स का समूह है और Nifty 50 में 50 शेयर्स के प्रदर्शन पर उसको आंका जाता है।
Share Market: निवेशक अभी क्या करे!
दोस्तो निवेशकों को अभी कोई भी जल्दबाजी करने से परहेज करना चाहिए। ऐसा नहीं है के आज ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के साथ ही शेयर एकदम रॉकेट की तरह भागना शुरू कर देगा। अभी कैसी नीतियां बनती है उसपर भी निर्भर करेगा के बाजार का रुख कैसा रहेगा। जो लोग sip मोड में निवेश करते है उन्हें उसे चालू रखना है और हो सके तो थोड़ा बहुत एडिशनल परचेज भी करे। लेकिन कोई भी मोटी रकम लगाने से पहले थोड़ा सोच समझ कर वित्तीय सलाहकार से राय लेने के बाद ही निवेश करे।
Share Market: सबसे सुरक्षित तरीका क्या है शेयर में निवेश करने का।
दोस्तो वैसे तो शेयर मार्केट में निवेश कई तरह से होते है। कई लोग डायरेक्ट अपनी पसंद की कंपनी के शेयर्स खरीदते है और उसे कई दिनों तक होल्ड करते है। कई लोग इंट्रा डे ट्रेडिंग करते है। इसका मतलब होता है दिन के कारोबारी समय में ही शेयर की खरीद बेच कर के मुनाफा कमाते है।
लेकिन मेरे हिसाब से दोस्तो निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका है SIP से म्यूचुअल फंड्स में पैसे लगाना। दोस्तो जिन्हें नहीं पता है के म्यूचुअल फंड्स क्या होते है, उन्हें बताना चाहूंगा के म्यूचुअल फंड्स विभिन्न कम्पनी के शेयर के समूह को बोलते है। इसमें निवेशक को यह फायदा होता है के किसी निश्चित राशि में वह सिर्फ एक शेयर को न लेकर कई कंपनी के शेयर्स की हिस्सेदार बन जाते है या यू कहे तो शेयर होल्डर्स बन जाते है।
निवेश का यह सूरक्षित तरीका इस लिए भी है क्योंकि इसमें कई कंपनी के शेयर्स रहते है तो कभी कोई कंपनी आगे बढ़ेगा तो कभी कोई गिरेगा। कुल मिलकर एक संतुलन बन जाता है।
और SIP के माध्यम से निवेश करने से यह होता है के बाजार के उतार चढ़ाव का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलता क्योंकि जब बाजार नीचे जाता है तब भी हम निवेश करते है और जब ऊपर जाता है तो भी निवेश करते है। इसके जोखिम कम हो जाता है और निवेश को थोड़ा बेहतर बनाता है।
डिस्क्लेमर: दोस्तो शेयर बाजार में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की राय जरूर ले।