The Sabarmati Report रिलीज डेट आ चुकी है।

The Sabarmati Report: दोस्तो सच्ची घटना पर आधारित एक जबरदस्त फिल्म दर्शकों के लिए नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहा है, तारीख है 15 नवम्बर।

आज हम जानेंगे के दर्शको को क्या कुछ देखने को मिलेगा इस फिल्म के माध्यम से।

The Sabarmati Report: क्या देखने को मिलेगा दर्शकों को इस फिल्म में।

दोस्तों द साबरमती रिपोर्ट 2002 में गोधरा में हुए ट्रेन हादसे पर आधारित सच्ची घटना को दर्शाता है। इस घटना को साबरमती कांड से भी कुछ लोग जानते है क्योंकि इस हादसे में साबरमती एक्सप्रेस ही जली थी। दो घंटे और सात मिनट की यह फिल्म धमाल मचाने को तैयार है, क्योंकि इस फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस होने की उम्मीद है।

दोस्तों बहुत से लोगों को इस फिल्म के माध्यम से यह जाने को जरूर मिलेगा की इस घटना में असल में हुआ क्या था? क्योंकि बहुत से लोगों ने सिर्फ इस घटना के बारे में सुना है लेकिन असलियत से अनजान है।

The Sabarmati Report: कलाकार और अन्य क्रु मेंबर्स कौन कौन है।

एकता कपूर और शोभा कपूर के द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक है रंजन चंदेल। बात करे इस फिल्म के हीरो की तो 12th फेल फिल्म में अपने अभिनय की जबरदस्त छाप छोड़ने वाले विक्रांत मेस्सी इस फिल्म के हीरो है और उनका साथ देने के लिए राखी खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मौजूद है। वाकई एकता कपूर ने एक साहसिक कदम उठाया है जो इतने संगीन विषय पर फिल्म बनाई है।

The Sabarmati Report: क्यों परेशान है विक्रांत मेस्सी जो इस फिल्म के हीरो भी है।

फिल्म के हीरो विक्रांत मेस्सी ने एक साहसिक कदम उठाते हुए इस फिल्म में काम किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्रांत मेस्सी को धमकियां मिल रही है। यह फिल्म एक बेहद ही संगीन विषय पर आधारित है यह भी कारण हो सकता है के उन्हें यानी के विक्रांत मेस्सी को धमकियां मिल रही है।
जैसा अभिनय उन्होंने 12th फेल मे किया था वैसे ही बेहतर अभिनय की उम्मीद उनसे इस फिल्म में भी की जा रही है। हाल ही में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरमियान उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी।

The Sabarmati Report: फिल्म में संगीत किसका है।

दोस्तो बताना चाहूंगा के एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म में संगीत दिया है,कार्तिक कुश, रामाश्रित जोशी और एकार्थ पुरोहित ने। इस फिल्म की कहानीकार का जिम्मा असीम अरोरा जी ने लिया है और फिल्म वितरण का काम जी स्टूडियो के जिम्मे आया है।
राजा राम कर के एक गाना है इसने जिसे अपने सुरों से सजाया है अजीत वाडेकर साहब और कविता कृष्ण मूर्ति ने। यह बेहद ही खूबसूरत गाना है।

हालांकि पहले यह फिल्म बीते मई जून में रिलीज होने को थी। लेकिन भारत में उस समय इलेक्शन चल रहा था और इलेक्शन में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो जाए इसके लिए इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया गया था जो के चुनाव अयोग की अनुमति से निर्णय लिया गया था।

इस फिल्म के लीड निर्माता एकता ने अपने इंस्टा पेज पर अपनी यह इच्छा जताई है के वह अपनी फिल्म प्रधानमंत्री श्री नरेन मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को दिखाना चाहती है।

दोस्तो फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज से पहले ही काफी चर्चित हो चुकी है और लोगो को काफी उम्मीद भी बन गई है इस फिल्म से। साथ ही लोग गोधरा कांड की असल वजह जानने के लिए भी इस फिल्म को देखने जरूर जायेंगे सिनेमाघरों में और इसकी कहानी को लेकर भी काफी उत्सुक है।
एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खड़ी उतरने को तैयार है। सो अपलोगो से अनुरोध है के इस फिल्म को जरूर देखे और अपने अनुभव को जरूर साझा करे।

My name is Arnav Patel. My hobby is to write articles on new topics which are viral on web. I work for khabarbhaskar.com
Exit mobile version