Thailand tours हुआ वीजा फ्री, जानिए कब तक रहेगी यह सुविधा

Arnav Patel

Thailand tours: दोस्तो आपको यह जान कर बड़ी खुशी होगी के थाईलैंड सरकार ने यानी टूरिज्म ऑथोरिटी ऑफ थाईलैंड ने भारतीयों के लिए, अगले आदेश तक वीजा फ्री कर दिया है। जिससे लाखों भारतीयों को फायदा होगा।

पहले यह लगभग 1000 भट्ट यानी के 2500 रु के करीब लगता था और यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ ही पड़ता था। इसको देखते हुए और अपने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए थाईलैंड सरकार ने यह फैसला लिया के अब इसे अगले आदेश तक फ्री किया गया है।

Thailand tours: कितना समय और खर्च लगता है।

दोस्तो थाईलैंड साउथ ईस्ट एशिया का भाग है और वहां तक जाने के लिए आपको हवाई जहाज का सहारा लेना पड़ेगा। जिसमें आपको लगभग ढाई से 3 घंटे का समय लग सकता है। सबसे नजदीक हवाई अड्डा कोलकाता पड़ता है, लेकिन आप देश के विभिन्न जगहों से भी फ्लाइट पकड़ सकते है, जैसे दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद आदि।

बात करे इसमें आने वाले खर्च की तो बताना चाहूंगा के सबसे ज्यादा खर्च तो हवाई जहाज के टिकट का ही आता है बाकी और खर्च मिला ले तो आपको कम कीमत में 30 से 35 हजार रुपए लग जाएंगे। इसमें आपको थोड़ी कटौती करनी होगी जिसे की होटल बुक न करके हॉस्टल की बुकिंग करे, यातायात के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा ले। इस तरह से आप अपने खर्च को कम कर सकते है।

Thailand tours: इसमें किन जरूरी सामानों की आवश्यकता होती है।

जो व्यक्ति पहली बार विदेश यात्रा कर रहे हो उन्हें कुछ बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए। जैसे के पासपोर्ट की तो आवश्यकता होती ही है, लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना है के उसकी वैलेडिटी कम से कम छह महीने के लिए बची हो।

इसके अलावे वीजा की जरूरत पड़ती है। जैसा के हमने पहले ही बता रखा है के पहले तो वीजा की फीस देनी पड़ती थी लेकिन अभी यह अगले आदेश तक के लिए मुफ्त कर दिया गया है। बस आपको वीजा इन अराइवल के लिए अप्लाई करना होता है। मतलब के आप थाईलैंड एयरपोर्ट पहुंच कर वहां वीजा के लिए अप्लाई कर सकते है उसमें मामूली प्रक्रिया होती है उसे पूरा करना होता है।

Thailand tours: आखिर थाईलैंड पर्यटकों में इतना प्रसिद्ध क्यों है।

दोस्तो वैसे तो विदेश जाने के लिए तो बहुत से देश है जैसे के पूरे यूरोप के देश, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रशिया, जापान, आदि लेकिन पर्यटकों में सबसे प्रसिद्ध थाईलैंड इसलिए है क्योंकि एक तो यह सस्ता जगह पड़ता है पर्यटकों के लिए और जाने में भी सुविधाजनक है और पर्यटकों के लिए काफी कुछ है यह पर।

सबसे पहले यह के नाइट लाइफ की बात करेंगे तो यहां का नाइट लिखेंगे बहुत ही प्रसिद्ध है, जिन लोगों को इसका शौख है वो काफी आनंद ले सकते है यहां पर। थाईलैंड के स्ट्रीट फूड भी काफी लोकप्रिय है और आपको कई एक तरह के व्यंजनों का लुफ्त उठाने को मिलता है।

थाईलैंड में एक से एक दर्शनीय स्थान भी है जो पर्यटकों में काफी आकर्षण का केंद्र बना रहता है। बहुत सी हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी वहां होती है।

Thailand tours: जाने का सबसे अच्छा समय

दोस्तो वैसे तो आप साल में कभी भी थाईलैंड का टूर कर सकते है। लेकिन थाईलैंड जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च तक का होता है। इस समय मौसम भी काफी सुहाना और टेंपरेचर भी सही होता है लगभग 30 डिग्री के आस पास जो घूमने फिरने के लिए काफी सही है। हालाकि जुलाई से सितंबर का महीने सबसे सस्ता समय होता है थाईलैंड जाने के लिए परंतु इस समय वहां बारिश ज्यादा होती है सो आपका मजा किरकिरा हो सकता है।

दोस्तो अगले लेख में हमलोग जानेंगे की थाईलैंड में कौन कौन से जगह सबसे अच्छी है घूमने लायक और हमारे देश में ही वैसा लुफ़्त उठाना हो तो कौन कौन सी जगह है जहां आप घूमने जा सकते है और पूरे परिवार के साथ मजा कर सकते है।

दोस्तो तो हमारे साथ बने रहिए और समय समय पर हमलोग ऐसी ही जानकारी आपलोगो तक पहुंचाते रहेंगे।

My name is Arnav Patel. My hobby is to write articles on new topics which are viral on web. I work for khabarbhaskar.com