Tata Nexon: दोस्तो आज हम बात करेंगे देश की दमदार मजबूत गाड़ियों में शुमार टाटा की Nexon की। दोस्तो इस मॉडल में टाटा ने पेट्रोल, cng और ev तीनों ही मॉडल बाजार में उतारा हुआ है।
आज हम एक एक कर के इनके बारे में जानेंगे। 25000 के डिस्काउंट का लाभ जल्द से जल्द उठाए।
Tata Nexon: कीमत क्या रहने वाली है सीएनजी मॉडल और पेट्रोल मॉडल की?
दोस्तो टाटा नेक्सॉन की पेट्रोल मॉडल तीन मॉडल्स में आती है। जिसकी शुरुआती कीमत 9.5 लाख से शुरू होती है। तीनों मॉडल्स के नाम है:
नेक्सॉन स्मार्ट प्लस 1.2 पेट्रोल 6AMT: शुरुआती कीमत 9.50 लाख
नेक्सॉन प्योर 1.2 पेट्रोल 6 एम टी : इसकी कीमत 9.7 लाख रहने की उम्मीद है।
नेक्सॉन स्मार्ट प्लस S 1.2iCNG शुरुआती कीमत 9.9 लाख रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
Tata Nexon : क्या खास है इसके खास वेरिएंट EV का
दोस्तो आज समय की मांग है इलेक्ट्रिक गाड़ियां और कार कंपनी इसमें प्रतिस्पर्धा में लगी हुई है। साथ ही काफी बचत के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी काफी लाभदायक है क्योंकि इसमें प्रदूषण नहीं फैलता है।
इसमें टाटा ने तीन वेरिएंट पेश किए है।
Nexon EV empowered
Nexon EV empowered plus long range 40.5kwh
Nexon EV empowered plus long range dark edition 40.5kwh
Tata Nexon: क्या फीचर्स है इस EV वेरिएंट में
दोस्तो सबसे पहला तो जबरदस्त फीचर मिलेगा वो है पैराणोमिक सनरूफ जो काफी आनंद देता है। 12.3 इंच का टचस्क्रीन मिलता है जो के बहुत ही शानदार है। इसमें वायरलेस चार्जेस की सुविधा दी गई है। इसमें आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मौजूद है जो के 10.25 इंच का रहेगा।
इसके साथ आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कार टेक, वेंटिलेटेड सीट फ्रंट में। इसमें आपको नौ स्पीकर मिलते है वो भी jbl साउंड के साथ। कीलेस एंट्री, क्रूस कंट्रोल, साथ में 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा जो के इस गाड़ी को बहुत ही शानदार बनाता है।
Tata Nexon: इसमें बैटरी कैसी रहेगी
दोस्तो इसमें आपको तीन तरह की बैटरी रेंज मिलती है। पहला 30kwh का जो के 325 किमी का रेंज देती है, 40.5kwh की बैटरी आपको 465किमी का रेंज देती है और 45kwh की बैटरी आपको 489 किमी का रेंज देगी जो किसी भी लिहाज से बहुत बढ़िया है।
Tata Nexon: इसमें सुरक्षा दृष्टिकोण से क्या दिया गया है।
दोस्तों टाटा मजबूती के लिए तो जानी ही जाती है क्योंकि टाटा की गाड़ियां काफी मजबूत होती है। इसके बाद भी सुरक्षा को लेकर टाटा नेक्सॉन में छह एयरबैग दिए गए है जिससे आगे के यात्रियों की सुरक्षा तो होती ही है पीछे बैठने वाले यात्री भी सुरक्षित रहते है। इसके अलावा आगे और पीछे पार्किंग सेंसर मिलते है जो पार्किंग करते समय काफी मददगार होते है। इसमें आपको हिल होल्ड कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी जो कभी ऊंचाई वाली जगह पर जाने में मदत करती है ड्राइवर को।
Tata Nexon: कितने रंगो में यह गाड़ी उपलब्ध है।
दोस्तो टाटा नेक्सॉन ने इस गाड़ी को बेहतरीन सात रंगो में लॉच किया हुआ है। जिसमें ऑन्सी ब्लैक मेरा सबसे पसंदीदा कलर चॉइस है।
Tata Nexon EV ki टक्कर महिंद्रा की XUV 400 MG की ZS ev से हो सकती है। हालाकि अगर इस रेंज में दूसरी गाड़ियों को देखे तो काफी विकल्प मौजूद है।
लेकिन दोस्तो गौर करने वाली बात यह है की टाटा इस गाड़ी में 25000 तक की छूट दे रही है सो जल्द से जल्द इस ऑफर का लाभ उठाए।
विशेष जानकारी के लिए नजदीकी टाटा के शोरूम में अवश्य जाए।