श्रद्धा कपूर की बहुचर्चित फिल्म स्त्री 2 बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड्स तोर रही है। बॉलीवुड के लिए यह एक बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि काफी समय से बॉलीवुड की कोई भी फिल्म नही चल पा रही थी। चाहे वो कितने भी बड़े कलाकार की फिल्म हो बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई जो स्त्री 2 ने कर दिखाया है। पिछले तीन चार सालों से कोई भी बढ़िया फिल्म नही आई थी। इस फिल्म की सबसे खास बात यह रही के यह फिल्म बिना किसी विवादो के रिलीज हुई, नही तो पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में कोई भी फिल्म रिलीज हो और उसमे विवाद न हो ऐसा होता ही नही था, चाहे वो आमिर ख़ान की फिल्म लाल सिंह चड्डा हो, रणवीर की ब्रह्मास्त्र हो या प्रभाष और मनोज मुंताशीर की अदिपुरुष हो। सारे फिल्मों में बारे स्टार कास्ट होने के बाद भी फिल्म बुरी तरह से बॉक्स आफिस पर पिट गई। जबकि इस फिल्म की लीड रोल में राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर थें, जिनका कभी भी किसी विवादो में नाम नही आता है। श्रद्धा कपूर हमेशा से ही विवादो से बच कर रहती है और यही कारन है की श्रद्धा बड़े फिल्मेकर की फिल्में न कर के भी जैसे की यश राज फिल्म वगैरा, उसके बावजूद बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में गिनी जाती है।
स्त्री 2 ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए मात्र 5 सप्ताह में भारत में लगभग 550 करोड़ का कलेक्शन किया है और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करे तो यह आकरा लगभग 850 करोड़ के पास पहुंचता है। पहले यह फिल्म 16 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके मेकर ने एक दिन पहले यानी 15 अगस्त को ही रिलीज कर दिया, और पहले दिन से ही इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ हर सिनेमा घर में उमड़ पड़ी। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और इसके पहले पहले पार्ट स्त्री से आगे की कहानी बताता है। इसमें सभी कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन किया है, और फिल्म को लाजवाब बनाने में पूरा योगदान दिया है।
आइए फिल्म के स्टारकास्ट के बारे में जानते है: सबसे लीड रोल में है श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव। इनके अलावे पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपरशक्ति खुराना भी है।इनके अलावे स्पेशल रोल में तमन्ना भाटिया, अक्षय कुमार, व वरुण धवन भी है जिन्होने अपने अभिनय से इस फिल्म में और जान फूंक दिया है। यह फिल्म मध्य प्रदेश के चंदेरी गांव पर कुछ सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में सभी गाने एक से बढ़कर एक है जैसा कि आज की रात…, तुम्हारे ही रहेंगे, खेतो में तू आई नहीं बहुत ही चर्चित और लोकप्रिय हुए है। इस फिल्म का संगीत सचिन – जिगर ने दिया है। अमर कौशिक ने इसका डायरेक्शन किया है और निर्देशन दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने किया है। लगभग 150 मिनट की फिल्म बनने में 50 से 60 करोड़ का लागत लगा है और कमाई के हिसाब से यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई है।
इस फिल्म की सराहना बहुत कलाकारों ने की है। रितिक रोशन ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस फिल्म को लाजवाब बताया है और साथ ही कहा है के इसका तीसरा भाग स्त्री 3 जल्द से जल्द सिनेमाघरों में आए। इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का बहुत ही अच्छा मिश्रण किया गया है, साथ ही श्रद्धा कपूर का अभिनय भी काबिले तारीफ है।
इसके एक गाने में (काटी रात मैने खेतो में तू आई नहीं) पवन सिंह ने भी अपनी आवाज़ दी है, जो की बहुत ही शानदार है, व अपना बिहारी छाप भी देने में सफलता पाई है। इस फिल्म ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है के इसके दूसरे सप्ताह का मार्केट कलेक्शन ने बड़े बड़े फिल्मों को भी पछाड़ दिया है: जैसे शारूख की जवान, बाहुबली 2, एनिमल इत्यादि।
हम आशा करते है के आने वाले दिनों में यह फिल्म और अच्छा प्रदर्शन करे और पिछले सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ का नम्बर 1 बन जाए।