Share Market today: फिर से गोता लगाया। कहा तक जाएगा।

दोस्तो यह समाचार लिखे जाने तक शेयर मार्केट 1200 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 78500 के आंकड़ों को छू गया है। एक दिन में अभी तक लगभग 1.5% की गिरावट दर्ज हो चुकी है।

शुभ मुहूर्त की ट्रेडिंग भी नहीं बचा पाया सेंसेक्स को।

Share Market today: बाजार का रुख कैसा है

दोस्तो आज भी शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने में 3.95% की गिरावट हो चुकी है। और बात करे पिछले डेढ़ महीने की तो पिछले डेढ़ महीने में लगभग 9% की गिरावट हो चुकी है। शेयर धारकों का पैसा डूबता नजर आ रहा है। सिर्फ आज के कारोबारी सत्र में छह लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है शेयर धारकों का।
आइए जानते है कैसा चल रहा है शेयर मार्केट।

Share Market today: आज चौतरफा बिकवाली दिखाई दे रही है।

हम बात पहले करते है ऑयल एंड गैस सेक्टर व मीडिया सेक्टर की। दोनों में लगभग 2.5% की गिरावट दर्ज हो चुकी है। लगभग सारे सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिल रही हैं। ऐसे में शेयर धारकों में भयावह स्थिति बनी हुई हैं। लोगो की समझ में नहीं आ रहा है के जो सेंसेक्स पिछले कई महीनों से लगातार ऊपर की बढ़त बनाए हुए था अचानक से भड़भड़ा कर क्यों गिर रहा है।

Share Market today: आखिर इतनी गिरावट क्यों हो रही है।

दोस्तो बताना चाहूंगा की कल यानी के 5 नवंबर को अमेरिका में इलेक्शन होने को है। और अमेरिका की अर्थव्यवस्था का असर पूरे विश्व पर होता है। क्योंकि कल वहां इलेक्शन है और इसको लेकर वहां का शेयर बाजार स्थिर नहीं है जैसा के हमारे यहां जब इलेक्शन हुआ था तो यह भी अस्थिरता आ गई थी शेयर बाजार में। इसके कारण ऐसी हालत हुई है फिलहाल। ऊपर से उसके बाद 7 नवम्बर को अमेरिका के फेडरल बैंक की मीटिंग होने को है जिसमें भी ब्याज दर में थोड़ी बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

Share Market today : क्यों असर होता है अमेरिका अर्थव्यवस्था का भारत पर

दोस्तो बताना चाहूंगा की आज के समय में जो भी वैश्विक व्यापार होता है डॉलर में ही होता है। इसी कारण विश्व के हरेक कारोबार का असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है। साथ ही अगर अमेरिका फेडरल बैंक के द्वारा ब्याज दर बढ़ाया जाता है तो वहां पर विश्व भर से FII’s पैसा जमा करने लगते है क्योंकि FII’s को अमेरिका में जोखिम कम लगता है। इसके कारण भी विश्व के सारे शेयर मार्केट से पैसा निकालने लगता है और अमेरिका में डिपोजिट बढ़ जाता है। इसी कारण से भारत के भी शेयर बाजार में गिरावट होने लगती है क्योंकि FII’s का अच्छा खासा निवेश भारत में है।

Share Market today: निवेशक आखिर क्या करे:

दोस्तो जैसा कि अभी शेयर मार्केट में भयावह स्थिति बनी हुई है। सबसे पहले तो नए निवेशकों से अनुरोध रहेगा की अभी कुछ समय के लिए इससे दूरी बनाए रखे। और थोड़ा इंतेज़ार कर के ही निवेश करना शुरू करे। साथ में जो निवेशक पिछले चार पांच सालों से निवेश कर रहे है और जिन्होंने इतनी गिरावट एक साथ नहीं देखा है उनके लिए कहना चाहूंगा की अभी थोड़ा इंतेज़ार करे और कम से कम अमेरिकी इलेक्शन और फेडरल बैंक की बैठक के कुछ दिन बाद तक इंतजार कर के ही कुछ फैसला ले।

क्योंकि शेयर बाजार में ऐसा नहीं होता है के इलेक्शन खत्म होने के साथ ही एकदम से सेंसेक्स ऊपर की तरफ बढ़त बना ले या एकदम से गिरने लगे। नई सरकार के कार्यभार लेने और उसके द्वारा लिए गए फैसलों पर निर्भर करता है के बाजार का रुख कैसा होगा।

डिस्क्लेमर:कोई भी निवेश शुरू या बंद करने से पहले किसी शेयर मार्केट विशेषज्ञ की राय अवश्य ले क्योंकि ऊपर दी गई जानकारी निजी अनुभव पर आधारित है और किसी विशेषज्ञ की तरह पुष्टि नहीं करता है।

My name is Arnav Patel. My hobby is to write articles on new topics which are viral on web. I work for khabarbhaskar.com
Exit mobile version