Share Market 31st Oct: दिवाली पर निवेशकों का दिवाला

Arnav Patel

Share Market: इस दिवाली पर निवेशकों का दिवाला निकल गया। सेंसेक्स ने 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की है।

आज दिवाली के दिन शेयर बाजार में काफी उथल पुथल देखने को मिली। 2 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ निवेशकों का आज के कारोबार में। दोस्तो आज के गिरावट का कारण मुख्य रूप से कंपनियों का औसत रिजल्ट रहा।

Share Market: किस सेक्टर में कितनी गिरावट दर्ज की गई
आज सेंसेक्स में सिर्फ बैंकिंग सेक्टर में ही 332 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले काफी समय से इसमें तेजी देखने को मिल रही थी। दोस्तो जब से बैंकिंग क्षेत्र का रिजल्ट अनुमान से कम आया है उसी का नतीजा है के शेयर मार्केट में इतनी गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स के साथ साथ निफ्टी में भी 135.5 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

Share Market : कब तक रहेगा ऐसा हाल
दोस्तो बताना चाहूंगा की शेयर बाजार में ऐसी स्तिथि कम से कम अमेरिकी इलेक्शन तक तो रहेगी ही, क्योंकि अमेरिकी इलेक्शन का असर पूरे विश्व पर परता है और वहां इलेक्शन के कारण स्थिति ऊपर नीचे बनी हुई है। और कुछ तो असर मुनाफावसुली का भी है, दोस्तो काफी दिनों से शेयर बाजार में बढ़त की स्थिति बनी हुई थी और जब भी ऐसी स्तिथि काफी दिनों तक रहती है निवेशक उसमें मुनाफावसुली करते ही है और उसी के असर से बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है।

इसके पहले निवेशक ने कोविड के समय सबसे ज्यादा गिरावट देखी थी, उसके बाद से बाजार ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा लेकिन अब 4 सालों बाद इसपर अब लगाम लगता दिखाई पड़ रहा है। बहुत से निवेशक नए है और उन्होंने सिर्फ बाजार में बढ़त ही देखी है, गिरावट का स्वाद नहीं चखा था। लेकिन अब ऐसी उथल पुथल की स्थिति देख कर नए निवेशक घबराए हुए है। वैसे निवेशक को सलाह है के थोड़ा संयम बरते और कोई भी जल्दबाजी न करे।

लंबे समय के लिए निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है और उन्हें यह बताना चाहेंगे कि कुछ सालों जैसा के चार या पांच सालों पर ऐसी स्तिथि जरूर बनती है जहां गिरावट देखने को मिलती है फिर बाजार अपने आप को संभालते हुए फिर से आगे बढ़ने की राह पर चल देता है। अभी वैसी ही स्तिथि जान पड़ रही है।

Share Market: जाने कहा कहा हुई है गिरावट
वैसे तो आज के कारोबारी समय में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली लेकिन बात सिर्फ बैंकिंग शेयर्स की करे तो इसमें 0.64% के साथ 332 अंक की गिरावट हुई है। सबसे ज्यादा गिरावट आज IT सेक्टर में हुई इसमें 3% की गिरावट देखने को मिली। चाहे वो फार्मा सेक्टर, ऑटो सेक्टर हो, मीडिया सेक्टर सभी में बिकवाली देखने को मिली है आज।

Share Market: जाने क्या है सुझाव आगे के लिए
दोस्तो जैसा अभी शेयर मार्केट का हाल चल रहा है नए निवेशकों को तो इससे दूरी बनाई ही रखनी चाहिए, जो पहले से ही निवेश किए हुए है उन्हें भी थोड़ा संयम रखने की जरूरत है क्योंकि शेयर बाजार का हाल सिर्फ भारत में नहीं उथल पुथल नहीं है, पूरे विश्व के बाजार का यही हाल है।
इसलिए निवेशकों से अनुरोध है के कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न ले और बाजार की गिरावट में जल्दी जल्दी शेयर या म्यूचुअल फंड्स को बेच कर न निकले। जो भी मित्रगण शेयर्स में SIP से निवेश करते है वो अपना निवेश जारी रखे और हो सकें तो थोड़ा बहुत अपनी क्षमता के अनुसार और भी निवेश कर दे ताकि लंबे समय में जब बाजार फिर से अपनी ऊपर की राह चलने को तैयार होगा काफी मुनाफा होगा निवेशकों को।
खबर भास्कर की टीम के द्वार आप सबों से अनुरोध है के कोई भी निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की राय अवश्य के और आप सभी को पूरी टीम की तरफ से दीपावली की हार्दिक बधाई।

My name is Arnav Patel. My hobby is to write articles on new topics which are viral on web. I work for khabarbhaskar.com