Samsung Vivid Pro: आज के आधुनिक दौड़ में हाथों हाथ मोबाइल होने के बावजूद टीवी का अपना महत्व है। चाहे आप 5G फोन क्यों न चलाते हो पूरे परिवार के साथ टीवी देखने का मजा ही कुछ और है वो भी 75 इंच डिस्प्ले के साथ।
75 इंच डिस्प्ले आपके घर को सिनेमाघर बनाने के लिए काफी है। दोस्तो आज हम बात करेंगे यह पर samsung Vivid Pro 189 cm (75 इंच)
Samsung Vivid Pro: क्या है इसकी कीमत
यू तो सैमसंग टीवी प्रीमियम कैटेगरी में आता है, और इसकी कीमत भी प्रीमियम दर्शकों को देख कर ही रखी जाती है के प्रीमियम कस्टमर को क्वालिटी से समझौता न करना पड़े।
बात करे इसके MRP के बारे में तो इसकी mrp 149900 रु है परंतु यह टीवी अभी फ्लिपकार्ट जैसे ई कॉमर्स वेबसाइट पर मात्र 98,990रु का मिल रहा है। और अगर आपके पास बैंकों के कार्ड्स उपलब्ध हो तो लगभग 8 हजार का डिस्काउंट अलग से मिल जाएगा। यह डिस्काउंट फिलहाल सबसे ज्यादा SBI के कार्ड होल्डर्स को मिलेगा, जिसमें आपको 7750रु का अलग से डिस्काउंट मिलने के बाद आपको मात्र 91240रु में मिल जाएगा। ध्यान रहे के हम कीमत फ्लिपकार्ट के साइट पर दिखाए जाने वाले दर को ही यह पर बता रहे है।
Samsung Vivid Pro: आइए इसका विवरण जानते है
इस अल्ट्रा HD क्रिस्टल टीवी में आपको वॉयस ऑन कमांड मिलता है जिसे आप स्मार्ट थ्रू ऐप के माध्यम से कंट्रोल कर सकते है। इसमें आपको vivid कलर मिलता है जो इसके नाम में ही जुड़ा हुआ है जिसका मतलब होता है एकदम रियल या असली। इस टीवी को देखने के बाद आपको ऐसा अहसास होगा की आप किसी वास्तविक चीज को देख रहे है न के टीवी में देख रहें है।
इसमें आपको 4k upscale फीचर मिलता है जिसका मतलब होता है की यह टीवी खुद से पिक्चर क्वालिटी को ठीक करता है, मतलब के किसी कम रेजोल्यूशन वाले पिक्चर को भी यह 4k रेजोल्यूशन me बदल कर आपको एक अनोखा अहसास देता है टीवी देखने का।
इस टीवी में आपको इनबिल्ट चैनल और OTT प्लेटफॉर्म मिलता है जिसमें आप अपने पसंदीदा शोज, फिल्में, सीरियल बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत चुकाए हुए देख सकते है। क्योंकि इस टीवी में आपको बहुतों ott का सब्सक्रिप्शन दिया हुआ है।
Samsung Vivid Pro: इसमें दिया गया है Q symphony टेक्नोलॉजी
सैमसंग ने ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसमें आपको टीवी और साउंड बार दोनों से एक साथ आवाज निकलती है, जिससे आपको एक अलग ही अनुभूति होती है। इससे इस टीवी को आप अपने ड्वाइंग रूम में चला कर पूरे परिवार के साथ कोई बढ़िया सी मूवी ott प्लेटफॉर्म पर देखेंगे तो आपको लगेगा की आप किसी सिनेमा घर में बैठे हुए है।
साथ में चाय नाश्ता का इंतेज़ाम रहे तो वह सोने पर सुहागा वाली बात होगी।
Samsung Vivid Pro: इसमें प्रोसेसर कैसा दिया गया है।
दोस्तो जैसा के यह एक स्मार्ट टीवी है तो इसमें एक बढ़िया प्रोसेसर तो होना ही चाहिए। सैमसंग ने इसके लिए क्रिस्टल प्रोसेस 4k दिया है, जिससे आपको एक शानदार पिक्चर क्वालिटी तो मिलता ही है साथ में टीवी देख कर आनंद मिलता है।
इसमें आपको कंट्रास्ट इन्हेंसर भी दिया गया है जिससे इसकी क्वालिटी में चार चांद लग जाते है।
इसमें एक और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है वो है मोशन एक्सीलरेटर। इस तकनीक से आपको टीवी देखने समय ज़रा सा भी लॉगिंग यानी के पिक्चर रुक रुक कर नहीं चलेगा, एकदम स्मूथ चलता है।
Samsung Vivid Pro: क्या इसमें गेमर्स के लिए भी कुछ है।
दोस्तो जरूर ऐसे प्रीमियम टीवी में गेमर्स के लिए कुछ न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इसमें सैमसंग ने गेमर्स को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था की है के कोई भी गेम खेलते समय आपको लॉगिंग का अहसास नहीं होगा।
इसमें आपको सराउंड साउंड मिलता है जो के एक अलग ही एहसास आपको देगा इस टीवी को देखते समय।
Samsung Vivid Pro: और क्या खास मिलता है आपको इस टीवी में
दोस्तो इस टेलीविजन में आपको स्मार्ट कंट्रोल यानी के इस्तेमाल करने में एकदम आसान। सीमलेस मॉनिटरिंग, क्विक कनेक्ट, जिससे आपको पीसी, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन आदि से कनेक्ट करना एकदम आसान होता है।
इसमें टाइजन ऑपरेटिंग सिसिटम का इस्तेमाल हुआ है।
कुल मिलाकर सैमसंग की यह बेहद ही शानदार टीवी है जिससे आप अपने परिवार के साथ मिल कर इस प्रीमियम टेलीविजन का आनंद ले सकते है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी फ्लिपकार्ट से प्रेरित है और इसकी विशेष जानकारी के लिए एक बार फ्लिपकार्ट पर जरूर विजिट करे।