Maruti wagon R: दोस्तो मारुति कार कंपनी देश की अग्रणी कार कंपनियों में से एक है और यह हर बजट की कार लेकर आती है उसी में से एक है मारुति की wagon R कार जो काफी कई सालों से भारतीय बाजार में उपलब्ध है और अब यह अपने नए लुक में भारतीय बाजार में तहलका मचाने को तैयार हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे क्यों यह विशेष बनाता है अपने आप को और कैसे यह एक बजट फैमिली कार है।
Maruti wagon R: क्या है इसकी शुरुआती कीमत
दोस्तो मारुति की वैगन R मॉडल कार काफी लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख से शुरू हो जाती है। यह कीमत हम इसके बेस मॉडल की बात कर रहे है। लेकिन थोड़ा सा इसके ऊपर यानी सेकंड मॉडल की बात करे तो इसका VXI मॉडल की कीमत 5.99लाख के आसपास पड़ेगी और ऑन रोड आते आते सात या सवा सात लाख पड़ेगी, लेकिन अलग अलग राज्यों में इसकी कीमत अलग अलग हो सकती है।
Maruti wagon R: नए और पुराने मॉडल में क्या अंतर है।
दोस्तो सबसे बड़ा अंतर जो मेरे हिसाब से है इसका बाहरी लुक है। पहले यह गाड़ी थोड़ी लंबी और चौड़ाई कम हुआ करती थी लेकिन दोस्तो इस नए मॉडल में इसके पीछे का लुक बहुत ही शानदार है और इसे एक प्रीमियम लुक देती है।
Maruti wagon R: क्या है इसका माइलेज
दोस्तो मारुति की गाड़ियां माइलेज के मामले में बहुत आगे है और सबसे ज्यादा माइलेज देने के मामले में मारुति की wagon R और मारुति की ही सेलेरियो कार आती है।
दोस्तो माइलेज के मामले में इसको टक्कर देने वाला अभी कोई नहीं है। बात अगर हम आंकड़ों में करे तो 23 से 25 किमी प्रति लीटर के हिसाब से मिलता है, जो कई मायनों में इसे एक फैमिली बजट गाड़ी बनाता है।
बात करे भारत में ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में तो हमारी wagon R कार भारत की शीर्ष दस गाड़ियों में आती है जो भारत में सबसे ज्यादा बिकती है।
Maruti wagon R: बात करे इसके फीचर्स में क्या मिलेगा
दोस्तो इस गाड़ी में आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स दिए गए है। सबसे पहले इसके फ्रंट लुक की बात करते है। इसमें आपको फ्रंट नंबर प्लेट के पास क्रोम फिनिश में सुजुकी का लोगो देखने को मिलेगा जो बहुत ही शानदार लुक देता है। साथ ही आपको हेडलाइट्स में हेलोजन लाइट्स दिए गए है जो अंधेरे में काफी अच्छी रोशनी करते है।
फॉग लाइट साथ में तो लगा कर नहीं मिलता लेकिन जगह दी गई है जिससे आप बाद में अपनी इच्छा से लगवा सकते है। हेडलाइट्स के साथ एक पायलट लैंप भी दिया गया है।
साइड लुक की बात करे तो तो इस कार की लंबाई 3655 mm, चौड़ाई 1620mm, और हाइट 1675mm मिल जाती हैं। वैगन आर के पहले जो मॉडल आते थे, उसमें उसकी चौड़ाई से और ज्यादा हाइट दी गई थी। लेकिन इस ऊंचाई चौड़ाई अनुपात को कम कर के थोड़ा SUV लुक देने की कोशिश की गई है जो मेरे हिसाब से बहुत ही शानदार लुक देता है इसको।
2435mm का व्हील बेस मिल जाता है इसमें और टायर का प्रोफाइल 16/70 R 14 मिल जाएगा। इस वेरिएंट की गारी में 165mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिल जाता है जो काफी अच्छा है।
अब बात करेंगे इसके पीछे के लुक के बारे में। इसका पीछे का लुक इसको बहुत ही शानदार बनाता है। सुजुकी का लोगो पीछे दिया है उसके ठीक नीचे क्रोम दिया गया है जो इसकी खूबसूरती को चार चांद लगता है।
Maruti wagon R: फ्यूल टैंक कितना मिलेगा इसमें।
दोस्तो इस बेहतरीन फैमिली कार में आपको 35 लीटर की कैपेसिटी का टैंक मिल जाएगा जो काफी लंबी दूरी तय करने के लिए काफी और अगर आप एक बार फुल टैंक करवा ले तो लगभग आप 1000 से 1100 किमी बिना किसी परेशानी के अपनी फैमिली के साथ लॉन्ग टूर का आनंद ले सकते है।
दोस्तो यह एक जबर्दस्त फैमिली बजट कार है और अगर आप अपनी फैमिली के लिए नई गाड़ी लेने का सोच रहे है तो एक बार मारुति के शोरूम में जाकर जरूर मिले।