Maruti EV: भारत की अग्रणी कार कंपनी में से एक मारुति सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने को तैयार है। दोस्तो अभी तक मारुति ने इलेक्ट्रिक कार के छेत्र में अपना कदम नहीं बढ़ाया था। वह cng और पेट्रोल गाड़ियों पर ही केंद्रित थी।
लेकिन बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए और समय की माँग को देखते हुए अगले साल के शुरुआत में मारुति अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है।
Maruti EV: किस नाम से लॉन्च हो रही है।
मारुति सुजुकी ने अपने इलेक्ट्रिक कार मारुति eVX के नाम से लॉन्च करेगी। जिसे हाल ही में हुए मिलान के शो में बताया और दिखाया गया था।
इसके लिए कंपनी ने हरियाणा में अपना एक कारखाना भी लगाया है और उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में लहराने को तैयार हो जाएगी।
मारुति इसे e विटारा के नाम से लॉन्च करने को तैयार है।
Maruti EV: क्या हो सकती है इसकी कीमत?
दोस्तो वैसे तो मारुति हमेशा से ही एक बजट फ्रेंडली कीमत के साथ उतरती है भारत के बाजार में ताकी माध्यम वर्ग के ग्राहक इसे आसानी से खरीद सके। इस नई इलेक्ट्रिक कार की अनुमानित क़ीमत 20 से 22 लाख होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Maruti EV: जानते है इसके फीचर्स के बारे में।
दोस्तो मारुति की नई SUV कार बहुत ही जबरदस्त होने वाली। बात करे इसके लुक की तो इसमें आपको डैशबोर्ड में डुअल डिस्प्ले मिलने वाला है जिसमें एक तो ड्राइवर डिस्प्ले रहने वाला है और दूसरा इंफोटेनमेंट सेक्शन रहेगा जो के इसे एक बहुत ही प्रीमियम लुक देता है।
इसके साथ आपको वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एयर कंडीशन और वेंटिलेटेड सीट मिलेगा जो बैठने के दौरान आराम प्रदान करता है।
Maruti EV: बैट्री कितने पावर की मिलेगी?
दोस्तो मारुति की इस नई इलेक्ट्रिक कार में आपको दो तरह की बैटरी पावर के साथ उपलब्ध रहेगी।
पहला 49kwh के साथ जिसमें फ्रंट व्हील माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जिसमें 144PS और 189Nm मिलेगी।
दूसरा आपको 61kwh के साथ उपलब्ध रहेगी जिसमें आपको AWD (ऑल व्हील ड्राइव) की सुविधा मिलेगी जिसमें दो मोटर लगे होते है आगे और पीछे दोनों। इसमें आपको 174 PS का पावर और 189Nm का टॉर्क मिलता है। इसी के दूसरे मोटर्स से 184PS का पावर और 300Nm ka टॉर्क मिलेगा।
Maruti EV: माइलेज कितना मिलेगा इसमें आपको?
दोस्तो जैसा के हम जानते है की मारुति अपनी गाड़ियों में जबरदस्त का मिलेगी देती है और चाहे वो पेट्रोल इंजन हो, cng इंजिन हो या फिर डीजल सभी में जबरदस्त माइलेज रहता है। इस नई इलेक्ट्रिक कार में भी आपको सिंगल चार्ज ने 550किमी का माइलेज मिलेगा जो काफी हद तक अच्छा माइलेज है। यह माइलेज कंपनी द्वारा किए गए टेस्ट के आधार पर दिया गया है।
Maruti EV: सुरक्षा दृष्टिकोण से क्या मिलेगा,इस नई EV में?
दोस्तो सुरक्षा के लिहाज से भी मारुति ने काफी ध्यान देते हुए छह एयरबैग दिए है इसमें ताकी सारे यात्रियों की सुरक्षा हो सके। 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है जो पार्किंग के समय काफी उपयोगी रहता है, इसके अलावे इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है जो कि काफी लाभदायक साबित होगा।
Maruti EV: किन गाड़ियों से इसकी टक्कर रहेगी।?
दोस्तो मारुति की इस पहली इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में टाटा कर्व ev, स्कोडा की नई मॉडल ev, ह्युंडई की क्रेटा एवं अन्य गाड़ियों उपलब्ध रहेगी।
लेकिन मारुति जैसी अग्रणी कार कंपनी से उम्मीद है के वह सभी को टक्कर देने के लिए तैयार है और ग्राहकों की उम्मीद पर जरूर खड़ा उतरेगी।
ग्राहक बड़ी ही बेसब्री से मारुति की इलेक्ट्रिक कार का इंतज़ार कर रही है है और उम्मीद है के जैसे ही इसकी लॉन्च डेट आती है ग्राहकों का हुजूम लगना तय है।
साथ ही अनुरोध है के विशेष जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति सुजुकी के शोरूम में जाकर अवश्य जानकारी ले और अपनी मारुति ev को अपने घर लाए।