Ind vs SA: आज चौथा T20 मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।
टॉस भारत ने जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
Ind vs SA live update: भारत के T 20 कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। मेरे खयाल से यह पहला मौका है जब कोई भारतीय बल्लेबाज लगातार दो T 20 मैचों में शानदार शतक जड़ने के बाद लगातार दो मैचों पर शून्य पर आउट हुआ हो, हम बात कर रहे है भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन की। आज वो जरूर इस कलंक से बाहर आना चाहेंगे।
Ind vs SA live update: भारत चार मैचों की T 20 सीरीज में 2 -1 से आगे चल रही है। और वो आज इसे जीत कर 3-1 से जरूर इस T 20 श्रृंखला को जीतना चाहेगी। साथ में अफ्रीकी टीम भी अपनी जमीन पर इस श्रृंखला को नहीं हारना चाहेगी। इसके लिए आज पूरी ताकत के साथ जरूर खेलेगी। आज का मैच इस लिए भी ज्यादा रोमांचक है।
Ind vs SA live update: बात करे अंतिम पांच मैचों की तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है और पांच में से चार मैच भारत ने जीता है और मात्र एक में साउथ अफ्रीका की टीम विजय हासिल कर पाई है।
Ind vs SA live update: बात करे टीम कॉम्बिनेशन की तो भारत के ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आज भी ओपन कर रहे है जो के IPL के टॉप ऑनर्स में से एक है। इनके बाद तिलक वर्मा बैटिंग करने आयेंगे जो खुद अभी अच्छे फॉर्म में चल रहे है। चौथे नंबर पर खुद भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव आएंगे और भारतीय पारी को एक नई दिशा देंगे। सूर्य कुमार यादव खुद में एक बेहतरीन T 20 खिलाड़ी है और अकेले दम पर मैच जीता सकते है। उनके बाद हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह जो सभी खिलाड़ी भारतीय खेमे में जान डालने का काम करते है। कुल मिलकर भारतीय बैटिंग लाइन अप काफी तगड़ी है।
दूसरी तरफ बात करे साउथ अफ्रीका की रयान रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक ओपन करेंगे, एडन मारकरम जो के साउथ अफ्रीका के कप्तान भी है तीन नंबर पर आते है जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते है। उसके बाद स्टंब्स का नंबर आता है फिर हेनरिक क्लासेन आते है पांच नंबर पर जिनके क्लास का कोई जवाब नहीं है और अगर जिस दिन इनका फॉर्म चल गया सामने वाले गेंदबाज के छक्के छुड़ा देते है। उनके बाद छठे नंबर डेविड मिलर आते है।
कुल मिलाकर दोनों ही टीम तगड़ी है और आज का खेल देखने लायक है। आज बहुत ही जबरदस मैच हो रहा है और वांडरस के मैदान पर कई रिवार्ड्स टूटने को तैयार है।