मनी मेराज कोन है और कितना कमाता है ?

Sushmita
Source:- Instagram

दोस्तों अगर आप में से कोई भी इस खबर को अगर बिहार से पढ़ रहे है तो आपने कभी न कभी यूट्यूब पर मनीमेराज का वीडियो जरूर देखा होगा। आप सब को बता दे की मणि मेराज आज के समय में यूट्यूब और सोशल मीडिया का जाना माना नाम है जो आज बच्चे बूढ़े और औरतो के जुबान पर है। हम सब में कोई न कोई आये दिन उनकी कोई न कोई वीडियो यूट्यूब पर या फेसबुक पर देख ही लेते है। तो आईये जानते है आज इस लेख के माद्यम से मणि मेराज और उनकी टीम के बारे में बिस्तार से।

मनी मेराज और उनकी टीम के बैकग्राउंड क्या है ?

दोस्तों आप सब को बता दे की मनी मेराज यूट्यूब पर एक जाना माना चेहरा है , जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज इनके वीडियो यूट्यूब पर रैंकिंग करते है , यहाँ तक की दरसक भी इनके वीडियो का काफी बेसब्री से इंतज़ार करते है।

आप सब को बता दे की मणि मेराज पहले अपने घर के पास ही एक छोटे से स्टाल पर मुर्गा काटने का बिज़नेस करते थे , और उनको जब भी फुर्सत मिलता तो वो अपने मोबाइल से कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपने पास के सरकारी स्कूल के ग्राउंड में टिक टोक और मौज एप्लीकेशन के लिए शार्ट वीडियो शूट करते और उसको टिक टोक पर डालते थे l धीरे धीरे टिक टोक पर उनके एक मिलियन फोल्लोवेर्स हो गए साथ ही साथ मौज एप्लीकेशन पर भी उनके एक मिलियन फोल्लोवेर्स हो गए।

मनी मेराज के वीडियो में उनके दोस्त कौन है ?

उनके इन वीडियो में उनके साथ उनके घर के ही आस पास के कुछ लड़के जिनका जीकर निचे के पैराग्राफ में करेंगे , वो सब मिलकर उनके साथ वीडियो बनाते थे। मणि मेराज और उनकी दोस्तों की वीडियो कॉमेडी से भरपूर होती थी , जो दर्सको को काफी पसंद आती थी , इसका फायदा कुछ लोगो ने यूट्यूब पर उनकी वीडियो को अपलोड कर के उठाये , लेकिन इस से कही जयादा फायदा मणि मेराज और उनके दोस्तों को हुआ , जो सोशल मीडिया पर काफी जयादा चर्चा में आये। और उनकी वीडियो को लोग काफी पसंद करने लगे। लेकिन इस सब के बावजूद वो और उनके दोस्तों ने यूट्यूब पर कोई चैनल नहीं बनाया था। लेकिन जब एक दिन भारत सरकार ने जब टिक टोक को भारत में बंद कर दिया फिर मणि मेराज और उनके दोस्तों को शशि यादव नाम के एक लड़के ने यूट्यूब पर चैनल बना कर वीडियो अपलोड करने को समझाया। इस तरह उनकी एक टीम बनी जिसका नाम उनलोगो ने मिलकर मणि मेराज वाइन्स रखा l

मनी मेराज और उनकी टीम के सद्श्य

दोस्तों मणि मेराज वाइन्स टीम में शुरुआत में सिर्फ सात लोग थे जिसमे मणि मेराज , शशि यादव , सैफुल आलम , मुन्ना माइकल , बँटी , मोहित , और झगरू महतो थे , लेकिन बीच में कुछ आपसी कारन से झगरू महतो मणि मेराज टीम से बहार हो गए।

धीरे धीरे उनलोगो की वीडियो भारत में पॉपुलर होती गई और साथ ही साथ उनकी टीम भी बरी होती गई , आज उनकी टीम के अंदर बहुत सारे लोग काम करते है , जिसमे रॉकस्टार वाइन्स , रस्टिक फन , फन फायर टीम भी है।

मणि मेराज वाइन्स और रॉकस्टार वाइन्स टीम के सदस्य एक दूसरे से ऐसे जुड़े है की इनलोगो की मौजूदगी इनके हरेक वीडियो में जान फुक देती है और मसालेदार बना देती है। अगर अभी के समय की बात करे तो निरंजन कुमार नुनु जो रॉकस्टार वाइन्स टीम से है वो भी मणि मेराज वाइन्स टीम के लीड रोल में आप सब को देखने को मिल जाते है।

 

Follow:
I Sushmita Kumari , i have done graduation from Siwan College. I work for Khabarbhaskar.com as i am the author and the co-founder of the the website. Also i write on automobile and entertainment catagory because i have very much intrest in these topic also previously i used to write for dailytimesnow.com, which have been closed now.