CBSE Board exam: अनुमानित डेट शीट आ चुकी है।15 फरवरी से होगी परीक्षाएं।

Khabar Bhaskar

CBSE board दसवीं और बारहवीं की अनुमानित डेट शीट आ चुकी है।

पंद्रह फरवरी से लेकर अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं। हरेक साल दोस्तो यही वो तारीख है जिसपर सीबीएसई बोर्ड अपनी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू करती है। दसवीं की परीक्षाएं तो मार्च में खत्म हो जाएंगे लेकिन बारहवीं की परीक्षा अप्रैल पहले सप्ताह तक जाएंगी।

हालांकि सीबीएसई बोर्ड इस महीने के अंतिम तक या अगले महीने यानी के दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में डेट्स को घोषित कर सकता है जिसे आप उसकी आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर देख पाएंगे।

CBSE board : हम यहां किस डेट्स के विषय के बारे में जानेंगे।

दोस्तो हम यहां बात करेंगे tentative एग्जाम डेट्स के बारे में जो बहुत हद तक असल तारीख से मिलती भी है और अगर इधर उधर हुआ तो एक दो दिन का ही अंतर आएगा।

CBSE board: साथियों परीक्षा की तैयारी पूरे जोरो शोर से शुरू कर दीजिए ताकि अच्छे से अच्छे नंबर लाए जा सके और आगे चलकर अच्छे स्कूल कॉलेजों में नामांकन हो सके क्योंकि दसवीं बारहवीं ही किसी के करियर के लिए बेहद ही अहम होता है।

सबसे पहले बात करते है 15 फरवरी की तो इसमें तो आपको पेंटिंग वगैरा से शुरू हो रहा है। मुख्य परीक्षा की बात करे तो वह संस्कृत की परीक्षा 20 फरवरी को होगी। हिंदी विषय जिसकी अनुमानित तारीख 24 फरवरी रहेगी। इंगलिश विषय की बात करे तो इसका डेट 3 मार्च और साइंस विषय की परीक्षा आपको 7 मार्च को रहेगा। 12 मार्च को सोशल साइंस का पेपर होगा और दो दिन के अंतराल पर गणित की परीक्षा 15 मार्च को होगी और अंतिम में कंप्यूटर का पेपर 17 मार्च को होकर खत्म हो जाएगी परीक्षा।

साथियों ध्यान रहे के ऊपर दी गई जानकारी दसवीं की परीक्षा की है और यह एक अनुमानित तारीख है, कन्फर्म डेट्स जल्द ही प्रकाशित होगी cbse की आधिकारिक वेबसाइट पर।

CBSE board : अब हम बात कर लेते है बारहवीं की अनुमानित तारीखों के बारे में।

इसमें आपको हिंदी का पेपर 19 फरवरी को होगा, इंग्लिश का पेपर 22 फरवरी को होगा, केमिस्ट्री का पेपर 27 फरवरी को, भूगोल का पेपर आपको 3 मार्च को होगा, फिजिक्स का 5 मार्च को, मैथ्स यानी गणित का पेपर आपको 10 मार्च को होने की उम्मीद है, इकोनॉमिक्स का पेपर 20 मार्च को, बायोलॉजी 21 मार्च को, पॉलिटिकल साइंस 25 मार्च को, हिस्ट्री यानी के इतिहास का पेपर 29 को होगा, और अंतिम परीक्षा 2 अप्रैल को होने की उम्मीद है।

साथियों हम फिर से बताना चाहेंगे के ऊपर दी गई तारीखें सिर्फ अनुमानित है, लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस अनुमानित तारीख को ध्यान में रखकर हम अच्छी योजना बना कर तैयारी कर कर सकते है।

असल डेट शीट के विषय में जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ, खबर भास्कर के साथ।

आगे हम बताएंगे के किस तरह तैयारी की जाए ताकी 95% के ऊपर नंबर आए और हम अच्छे स्कूल कॉलेज में अपना नामांकन करवा सके।

My name is Arnav Patel. My hobby is to write articles on new topics which are viral on web. I work for khabarbhaskar.com
Exit mobile version