Bajaj Chetak 2025: बजाज चेतक जल्द ही हमारे बीच आने वाला है अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल में। दोस्तो आजकल बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है और उसपर पेट्रोल की कीमत। इसी सब को ध्यान में रखते हुए लोग आज कल इलेक्ट्रिक वाहन पर ज्यादा ध्यान दे रहे है।
Bajaj Chetak 2025 Launch Date
दोस्तो अब इंतेज़ार की घड़ियां खत्म हुई। हमारा बजाज अपने नए इलेक्ट्रिक रूप में 20 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए बेकरार है। बात करे इसके रेंज के बारे में तो बाइक वाले वेबसाइट के अनुसार इसमें आपको 123किमी की रेंज मिलेगी।
Bajaj Chetak 2025 features
Bajaj Chetak 2025 की बैटरी 2.8kw से लेकर 3.7kw तक का बैटरी पावर मिलेगा इसके अलग अलग वेरिएंट्स में। इसके बैटरी को 80% तक चढ़े करने में लगभग चार घंटों का समय लगने वाला है और फुल बैटरी चार्जिंग में छह घंटे के आसपास लगने वाला है। इसमें मैक्सिमम 63kmph की स्पीड मिलने वाली है जो किसी भी लिहाज से काफी अच्छी है।
Bajaj Chetak 2025 Price
Bajaj Chetak सात वेरिएंट्स में मिलेगा जिसकी शुरुआती कीमत 1,10,000 से शुरू होकर लगभग 1,60,000 तक जाएगी। हालांकि सब्सिडी के डिस्काउंट को जोड़ दिया जाए तो यह और भी सस्ती हो जाएगी, साथ ही स्टेट गवर्नमेंट की सब्सिडी को जोड़ा जाए तो यह एकदम सस्ती स्कूटर होने वाली है।
Bajaj Chetak 2025 Design
दोस्तो बजाज के इस नए मॉडल की बात करे तो, हालाकि बजाज का सबसे लोकप्रिय मॉडल का अपडेटेड इलेक्ट्रिक वर्जन है या नई स्कूटर। इसमें आपको फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलेगा, साथ ही टायर भी ट्यूबलेस मिलेगा जिससे ग्राहकों को काफी सुविधा मिलने वाली है। चेतक का बूट स्पेस 18 लीटर का मिलने जा रहा है जो काफी सही भी है। इसका चार्जर भी इसी स्पेस में रखा मिलेगा आपको। इसकी बॉडी बनावट भी काफी मजबूत होने वाली है क्योंकि यह पूरी तरह मैटेलिक बॉडी रहेगी जो इसे अपने सेगमेंट की भारी गाड़ी बनती है।
Bajaj Chetak 2025 Colour Variant
बजाज चेतक पांच शानदार कलर्स के साथ लॉच हो रही है। चेतक ब्ल्यू 2903 में सबसे ज्यादा रंग मिलने वाली है। जो है: एबोनी ब्लैक मेट,रेसिंग रेड, साइबर वाइट, एजुरे ब्ल्यू, और लाइम एलो। दोस्तो ये सारे रंग बेहद ही खूबसूरत लगते है।
Bajaj Chetak 2025 को कम कीमत में कैसे ले
दोस्तो मात्र 15 से 20 हजार की डाउन पेमेंट देकर यह स्कूटर अपने घर लेकर आ सकते है। और बाकी के पैसे आसान किस्तों में महीने महीने चुकाने होंगे। जिससे आपको भी सहूलियत होगी।
तो देर किस बात की दोस्तो, जल्द से जल्द अपने नजदीकी चेतक के शोरूम में जाकर विशेष जानकारी इकट्ठा करे और इस नए स्कूटर की बुकिंग जरूर करें।