Apache-new-model :- युवाओं की पहली पसंद टीवीएस की अपाचे अपने नए लुक और फीचर के साथ भारतीय बाजार में अपना दबदबा दिखाने आ चुका है, अपने नए शानदार स्पोर्टी लुक में। वैसे तो कई मॉडल है टीवीएस के भारतीय बाजार में लेकिन उसमें हम आज यहां बात करेंगे TVS Apache RTR 160v। बहुत समय से टीवीएस ने अपने मॉडल में कुछ खास बदलाव नहीं लाया था, किंतु इस बार का अपने नए लुक के साथ बाजार में तहलका मचा रहा है।
Apache-new-model फीचर्स एंड लुक
आइए जानते है इसके फीचर्स और लुक के बारे में:
डुअल चैनल ABS सिस्टम के साथ, तीन राइडिंग मोड्स दिए गए है। साथ ही टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स और रियर मोनोशॉक दिया गया है। बात करे इसके फ्रंट लुक की तो इसके नए वेरिएंट में शानदार लुक वाला हैडलाइट दिया गया है। इसके सीट के भी लुक में थोड़ा बदलाव कर के स्पोर्टी लुक दिया गया है। मीटर भी आपको नए लुक में मिलेगा और डिजिटल के साथ साथ TFT स्क्रीन मिलेगा। इसमें आपको आगे और पीछे दोनों चक्कों में डिस्क ब्रेक की सुविधा रहेगी। हैंडल में भी थोड़ा बदलाव करते हुए इसे हल्का चौड़ा किया गया है।
Apache-new-model इंजिन और फ्यूल टैंक
इसमें आपको 9000 rpm के साथ 20.54bhp का पावर मिलता है। बात करे टॉर्क की तो 7250rpm के साथ 17.25nm मिलता है। फ्यूल टैंक इसमें 12 लीटर का मिलता है और इसका माइलेज करीब 40 kmpl का मिलता है। टॉप स्पीड की बात करे तो को कंपनी के हिसाब से 127 kmph मिलेगा परंतु हमारा मानना है को किसी को भी इसके टॉप स्पीड के बारे में नहीं सोचना चाहिए और सावधानी पूर्वक इसके टॉप स्पीड की फैसिलिटी को इस्तेमाल करना चाहिए। ऊपर जो हमने तीन राइडिंग मोड्स की बात की थी उसमे स्पोर्ट्स, अर्बन और रेन मोड्स मिलता है जिसका ये मतलब हुआ के बरसात में भी इस बाइक को चलने में सुविधा मिलती है और फिसलने का डर कम रहता है। कम्पनी ने अपने अनुसार काफी कुछ फीचर्स में ऐड किया है ताकि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके।
Apache-new-model Price
आगे हम बात करते है इसके कीमत के बारे में तो इसके ex शोरूम की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए के आस पास है। जिसको चाहे तो आप आसान किस्तों में भी अपने घर ले आ सकते है। इसके लिए नजदीकी शोरूम में संपर्क करने से बहुत सी कंपनियों के फाइनेंसर रहते है जो कम से कम emi ऑफर्स के साथ आपको अपने पसंदीदा बाइक को आपके घर ले जाने में मदद करते है।
Apache-new-model प्राइस और मैन्युफैक्चरिंग वारंटी
इसमें आपको पांच साल का और साठ हजार किलोमीटर का वारंटी दिया जाता है। साथ के साथ पांच सर्विसिंग मुफ्त दिया जाता है।
इसकी पूरी लंबाई 2050mm है, चौड़ाई इसकी 790mm, इसकी ओवरऑल हाइट 1050mm दी गई है। 152 किलो वजनी इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm मिलेगा।
Apache-new-मॉडल कलर
बात करते है इसके कलर कॉम्बिनेशन की तो यह तीन रंगों में उपलब्ध है: ग्लास ब्लैक, पर्ल वाइट और मैट ब्ल्यू में उपलब्ध है।
टीवीएस की अपाचे बाइक शुरू से ही युवाओं की पहली पसंद बने हुए है और भी अपने रेंज की जबर्दस्त बाइक में से एक है। इसका सबसे बेहतरीन फीचर्स है इसका पिकअप जो के बहुत ही शानदार है। मेरे हिसाब से भारतीय रोड के लिए चाहे वह शहर का हो या गांव कस्बों का यह बाइक नंबर वन बाइक है। मैं खुद इस बाइक को काफी कई सालों से चलाता आ रहा हु और इसके चलाने का जो अनुभव है किसी और बाइक में नहीं है।
तुरंत ही दिवाली और धनतेरस आने वाला है और अगर आप बाइक लेने का मन बना रहे है तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी शोरूम में संपर्क कर के इसे अपने घर ज़रूर लाएं।