Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल ने कर दिया है कमाल। मात्र 13 वर्ष की आयु में ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसे पाने के लिए कई युवाओं की चाहत होती है। 2025 के IPL ऑक्शन लिस्ट मे वैभव का नाम शामिल हुआ है। 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में उनको शामिल किया गया है।
जहां आज के समय में जो भी युवा क्रिकेट खेलते है उनका सपना होता है के वो भी IPL खेले, अपनी प्रतिभा को दिखाए और अच्छी खासी कमाई भी करे। ऐसे ने वैभव सूर्यवंशी के नाम ने सभी को चौका दिया है।
Vaibhav Suryavanshi: कौन है यह खिलाड़ी।
दोस्तो बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और इसी का जीता जागता साबुत है यह खिलाड़ी जो मात्र 13 वर्ष की आयु में अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में शामिल करवाया है। बिहार के समस्तीपुर जिला के एक छोटे से गाओ ताजपुर के रहने वाले है वैभव। मार्च 2011 को जन्मे सूर्यवंशी ने इसी साल 2024 में बिहार रणजी टीम में अपना पदार्पण किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज है सूर्यवंशी और U 19 युवा टेस्ट मैच में भी अपना जलवा दिखा चुके है।
Vaibhav Suryavanshi: इस बार IPL का ऑक्शन कब और कहा है।
दोस्तो बताना चाहूंगा की अगले साल होने वाले IPL जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है उसकी नीलामी 24 25 नवम्बर को UAE में होना है। IPL ऑक्शन मे 1574 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन सिर्फ 574 खिलाड़ियों को ही नीलामी में शामिल किया जाएगा और उस लिस्ट में बिहार के वैभव का नाम शामिल है जो एक बड़ी बात है।
अगर कोई भी फ्रेंचाइजी टीम उन्हें खरीद लेती है तो यह एक अलग ही रिकॉर्ड बन जाएगा। बिना कोई मैच खेले ही एक रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा, सबसे कम उम्र के IPL खिलाड़ी के रूप में। और इसकी पूरी संभावना है के कोई न कोई टीम उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करेगी तभी उनका नाम फाइनल लिस्ट में जोर गया है। साथ ही बिहार क्रिकेट का भी नाम होगा।
Vaibhav Suryavanshi: वैभव के बारे कुछ रोचक तथ्य।
वैभव सूर्यवंशी ने मात्र चार वर्ष की आयु में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। दस वर्ष की आयु में पहला शतक जड़ दिया था। वैभव के पिता जो के उनके शुरुआती कोच भी थे खुद भी क्रिकेट खेल चुके है जिलास्तरीय लेवल पर। वैभव कूच बिहार ट्रॉफी भी खेल चुके है। खबर भास्कर की टीम आशा करती है के उनका सिलेक्शन जरूर हो और बिहार का नाम रौशन करे।