Diwali ke din kya kare :दोस्तों दिवाली का पर्व हिन्दू का एक महा पर्व है जिसे रौशनी का पर्व भी कहा जाता है , ये पर्व हिन्दुओ के तयोहार में एक महत्वपूर्ण त्यौहार है । इस दिन लोग अपने घर को दीपक से सजाते है और माँ लक्ष्मी की पूजा करते है , कुछ लोग तो इस दिन हवन जग भी करते है ताकि उनपर माँ लक्ष्मी की किरपा बानी रहे । लेकिन दोस्तों दीपावली के दिन कुछ बिशेष बातो का धयान रखें बहुत ही जयादा जरुरी होता है , जिस से माँ लक्ष्मी को खुश किया जा सके । दोस्तों इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाया जायेगा , तो आइये आज इस पोस्ट के माध्यम से जानते है की दीपावली के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ? तो आईये सब से पहले जानते है की दीपावली के दिन क्या करे ?
दीपावली पर क्या करे ?
घर की सफाई :- दोस्तों दिवाली से पहले घर की अच्छी तरह साफ़ सफाई करे , अगर घर के आस पास घास झारी वगैरह है तो पहले उसकी अच्छी तरह से सफाई कर दे , क्यकि ऐसा मान्यता है की साफ़ सफाई वाला घर माँ लक्ष्मी को प्रसन करता है और उसके घर वो दिवाली वाली दिन जरूर आती है । अगर आपका घर पक्का है जैसे ब्रिक सीमेंट का तो उसका पुचारा या रंगाई पुराना हो गया है तो उसकी रंगाई फिर से करा सकते है , लेकिन ये आपके पॉकेट पर भी निर्भर करता है ।
रंगोली बनाये :- दोस्तों इस दिन आप अपने घर पर दरवाजा के सामने रंगोली बना सकते है , और तो और अगर आपका घर छत का है तो आप अपने घर के छत पर भी रंगोली बना सकते है , साथ ही साथ अगर मुमकिन तो तो दरवाजा पर एक केले का पौधा जरूर लगाए , इस से घर में सुधि बना रहता है ।
नए कपड़े पहने :- दोस्तों इस दिन आप सब नए कपड़े पहने तो और साफ़ घर के साथ साथ आपका नया कपड़ा आपके मन को और प्रसन करता है जिस से लक्ष्मी जी का आना और मुमकिन होता है ।
दीपक जलाये :- दोस्तों दीपावली के दिन घर के हर एक कोने कोने में दीपक जलना चाहिए , क्यकि दीपक जब रौशनी बिखेरता है तो यह अंधकार को दूर करता है, और हम सब में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है | और दीपक जलने के एक फायदे ये भी है की उस दिन घर में एक सकारातमक शक्ति का आगमन होता है जो हम सब में ख़ुशी भरता है |
माँ लक्ष्मी की करे पूजा :- दोस्तों इस दिन अगर आप सब को टाइम मिले तो कम से कम माँ लक्ष्मी जी की पूजा जरूर करे , साथ ही साथ आप गणेश भगवन की भी पूजा करे | दोस्तों ऐसा मन जाता है की माँ लक्ष्मी दिवाली के दिन आपके घर आ सकती है , क्यकि माँ लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है , और इस दिन ही लक्ष्मी माँ के आगमन हुए थे , तो अगर इस दिन पूजा की जाये तो निश्चित ही माँ लक्ष्मी के किरपा आप सब पर बनेगी |
अपनों को समय दे :- दोस्तों आज कल की भागदौड़ की लाइफ में किसी के पास भी अपने परिवार को एक अच्छा टाइम बिताने का समय जल्दी नहीं मिल पता है , तो इसदिन आप सब के मौका रहता है की इस दिन अपने परिवार को टाइम दिया जाये और उनके साथ ख़ुशी के समय बिताये जाये | इस से आपके और आपके परिवार के बीच में और खुसिया बढ़ेंगी और जहा खुशिया रहती है वही तो माँ लक्ष्मी जी निवास करती है |
दान करे :- दोस्तों अगर इस दिन आपके घर कोई गरीब आये तो उसे खली हाथ वापस नहीं जाने दे , क्यकि इस दिन क्या पता ईश्वर किस रूप में हम सब के घर आये और हम उनको पहचान न पाए |
पटाखे जलाये :- दोस्तों दिवाली के दिन हम सब को पटाखे जलने चाहिए , लेकिन सावधानी के साथ एवं पर्यावरण का ख्याल रखते हुए हमें ऐसे पटाखे उड़ाने चाइये जो कम से कम वातावरण को दूषित करे |
दीपावली पर क्या न करें?
झूठ बोलने से बचे :- इस दिन हम सब को कोसिस करना चाहिए की झूठ न बोले , क्यकि इस दिन माँ सरस्वती भी लक्ष्मी माँ के साथ आपके घर आ सकती है तो इस दिन अपनी जीभ को झूठ बोलने से बचाना चाहिए |
शराब का इस्तेमाल न करे :- दिवाली के दिन हम सब को शराब , पान , मसाला , गुटका इत्यादि के सेवन या इस्तेमाल से सख्त बचना चाहिए |
किसी का अपमान न करे :- दोस्तों दिवाली के दिन किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए , क्युकी मनुष्य के रूप में भगवन भी हो सकते है , खास कर महिलाओ की इज्जत करना चाहिए |
जुआ नहीं खेलना चाहिए :- दोस्तों दिवाली के दिन किसी भी हाल में जुआ को खेलना नहीं चाहिए | अगर आपके दोस्त सर्किल में आपको खेलने के लिए प्रेरित करे तो भी आपको नहीं जाना चाहिए क्यकि यही एक दिन है जो साल में 12 माह इंतजार के बाद आता है और इसे भी अगर आप ऐसे ही बिता देंगे तो फिर आपके परिवार के साथ खुसिया गायब हो जाएगी |
अँधेरा होने के बाद झाड़ू न लगाए :- दोस्तों कोसिस करना चाहिए की दिवाली के दिन अँधेरा होने के बाद झाड़ू न लगाए | इस से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है |
घर में गंदगी न फैलाये :- दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की घर को इस दिन साफ़ सफाई पर ध्यान देना चाहिए तो इस दिन गंदगी तो भूल कर भी न फैलाये |
नाख़ून और बाल न काटे :- दिवाली के दिन को शुभ मन जाता है अतः इस दिन किसी भी हालत में नाख़ून और बाल को काटने से बचना चाहिए |
नकारात्मक बाते नहीं करे :- जैसा की दिवाली के सकारात्मक ऊर्जा का बिकार होता है , तो नकारात्मक बाते नहीं करनी चाहिए |
निष्कर्ष
दोस्तों दीपावली ही एक ऐसा त्योहार है जो हम सब को अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने, गरीबो की मदद करने और अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का विकाश करने का एक मौका देता है। अगर इस लेख में दिए गए बातो को आप अपनाते है तो एक अच्छी और यादगार दिवाली माना सकते है |