Kia Seltos: मात्र इतने रुपए में ले जाए ये शानदार कार

kia seltos

Kia Seltos: दोस्तो किआ सेल्टोस एक फाइव सीटर एसयूवी है जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 10.90 लाख से शुरू होकर 20.45 लाख तक जाती है। लेकिन चाहे तो आप इसे कम कीमत में ले जा सकते है। आइए पहले इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

Kia Seltos: इसके मुख्य फीचर्स क्या है।

दोस्तो किआ की मुख्य फीचर्स की बात करे तो यह पेट्रोल इंजन गाड़ी में 1482cc का डिसप्लेसमेंट मिलेगा। इसमें चार सिलेंडर मिलेंगे। मैक्सिमम पावर 157.81 bhp @5500rpm और टॉर्क 253Nm @1500-3500rpm मिलता है। बूट स्पेस की बात करे तो वो आपको 433लीटर का मिलेगा और फ्यूल टैंक 50 लीटर का दिया हुआ है। पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, एयरबैग्स ये सब तो मिलेगा ही आपको।

Kia Seltos: इसको कितनी कीमत में लेकर जा सकते है।

दोस्तो इस शानदार गाड़ी को आप चाहे तो मात्र 2 लाख के डाउन पेमेंट देकर अपने घर ले जा सकते है। आपको बताना चाहूंगा के ढेरों बैंक आसान किस्तों पर इसे उपलब्ध करवाती है। अगर आप पांच साल के लिए 15 लाख का लोन करवाते है और औसतन सभी बैंकों का ब्याज दर 10% से 10.5% के आसपास रहता है। इस गाड़ी को आप 31 हजार की मासिक किस्त पर ले सकते है। कुछ बैंक तो अब सात साल के लिए भी लोन सुविधा देती है, उस स्तिथि में 25 हजार की मासिक किस्त आएगी।

Kia Seltos: इस गाड़ी की लंबाई चौड़ाई कितनी रहेगी।

इस गाड़ी की लंबाई 4365mm रहेगी, चौड़ाई 1800mm की मिलेगी, बात करे इस शानदार गाड़ी की ऊंचाई की तो 1645mm की रहने वाली है। इस गाड़ी की डिक्की की बात करे तो बूट स्पेस 433 लीटर का मिलता है। पांच डोर वाले इस गाड़ी में 2610mm ka व्हील बेस मिलता है जो कि काफी शानदार है।

इसमें आपको विंडो कवर भी मिलता है कि अगर रास्ते में धूप लगे तो इससे ढका जा सकता है।

Kia Seltos: मनोरंजन संबंधी क्या मिलेगा इसमें।

कीआ सेल्टोस में रेडियो, वायरलेस चार्जर के साथ 10.25इंच का डिस्प्ले मिलता है।इसमें आपको चार स्पीकर के साथ चार ट्विटर। इसके स्टीयरिंग में ही कंट्रोलिंग दिया गया है जिससे ड्राइवर इसको नियंत्रित कर सके।

दोस्तो कीआ की यह बेहतरीन गाड़ी जरूर अपने घर लाए और इसका आनंद उठाए।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment